कैमूर(भभुआ): जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहां रेल से कटकर 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद से हीं मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. बताया जाता है कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान युवक के साथ ये हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: भभुआ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, घायल दूसरा व्यक्ति अस्पताल में भर्ती
रेल लाइन पार करने के दौरान हुआ हादसा
रेल हादसे को लेकर बताया जाता है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के भरखर गांव निवासी धन्नो कुमार सुबह 9.30 बजे समान लाने के लिए रेलवे ट्रेक पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.
घटना के बाद जीआरपी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया गया. जीआरपी ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. परिजन के द्ववारा शव की पहचान किए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौप दिया गया. इस हादसे को लेकर परिजनों ने मुआवजे की मांग की.