कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाया गया. होली से पहले दिन होलिका दहन कर विधि-विधान के साथ होली की शुरुआत हुई. वहीं, जगह-जगह होली के गीत गाए गए. होली की शुरुआत युवाओं ने रंग गुलाल के साथ जमकर होली खेली. कई जगहों पर कुर्ता फाड़ होली खेली गई.
ये भी पढ़ें- पटना: मसौढ़ी में होली के दूसरे दिन बुढ़वा होली और झुमटा का आयोजन
होली के मद्देनजर पुलिस कर रही थी गश्ती
वहीं, इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगह पर पुलिस की मौजूदगी देखी गई. जबकि पुलिस वाहन लगातार गश्ती करती रही. होली के मौके पर चैनपुर विधानसभा के विधायक मो. जमा खान सह बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को होली की बधाई दी. जिसके बाद ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया प्रभु नारायण सिंह के दरवाजे पर पहुंचे मंत्री के आने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हे होली की बधाई दी.
शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई होली
होली के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री के सामने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. जिसके निदान के लिए मंत्री मो. जमा खान की ओर से उन्हे आश्वासन दिया गया. विधी व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर से पुरेंद्र कुमार सिंह और चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन और होली का पर्व मनाया गया है. कहीं से भी शांति भंग होने की सूचना नहीं मिली है. क्षेत्र में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाया गया है.