कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया गया है. जिसके तहत हर दिन 340 लोगों के टेस्ट का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर के माध्यम से डॉक्टरों की टीम की ओर से अलग-अलग गांव में घूमकर जांच किया जा रहा है. साथ ही प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जा रहे कोरोना जांच में कम से कम टेस्ट करने की निर्धारित संख्या 340 हो गई है.
हर दिन 340 लोगों की जांच
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन हो रहा है. वहीं, अब प्रखंड क्षेत्र में हर दिन 340 लोगों का कोरोना संक्रमण से संबंधित टेस्ट किया जाएगा. जिसके तहत एंटीजेन के माध्यम से 300 आरटीपीसीआर के माध्यम से 30, एटीएम के माध्यम से 10 जांच किए जाएंगे. इस तरह कुल 340 लोगों की जांच हर दिन होगी. इसके साथ ही नए निर्देश के अनुसार जो भी कोरोना से संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें अब होम क्वॉरेंटाइन की इजाजत नहीं होगी. संक्रमित व्यक्ति को जिला स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करवाया जाएगा. इसके साथ ही उस परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट होगा, जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आये होंगे.
'लक्षण दिखने पर तत्काल करायें जांच'
स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह की ओर से चैनपुर प्रखंड के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे और उन्हें महसूस हो कि वह कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. वह तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके या खुद चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर एंटीजेन के माध्यम से अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. उन्हें 5 मिनट के अंदर तत्काल टेस्ट की रिपोर्ट दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोग जागरूक न हुए तो संक्रमित मरीज अपने परिवार को भी संक्रमित कर देंगे. लक्षण दिखने की स्थिति में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खुद से अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.