ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण. कोविड से खुद को और गर्भ में पल रहे बच्चे के बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य परीक्षण
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 11:20 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. इस स्वास्थ्य परीक्षण में शुक्रवार को 200 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

ये भी पढ़े: ये हैं अश्विनी चौबे के संसदीय क्षेत्र का हाल, सुबह से शाम तक मरीज करते हैं इंतजार, लेकिन डॉक्टर आते ही नहीं

रूटीन जांच के साथ कोविड-19 की भी होती है जांच
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है. शुक्रवार को करीब 200 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस परीक्षण में सभी महिलाओं का हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर आदि की रूटीन जांच की गई. साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 की जांच भी की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

महिलाओं को कोविड के बचाव को लेकर भी किया गया जागरूक
वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण का फैलाव तेजी से क्षेत्र में हो रहा है, कई पॉजिटिव मामले भी सामने आए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से खुद को और गर्भ में पल रहे बच्चे को कैसे बचाना है, कैसे खुद को सुरक्षित रखना है, कोरोना से संबंधित क्या सावधानियां बरतनी है उसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली सहित अन्य उपयोग में आने वाली दवाइयां भी दी गई. इसके साथ ही सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल में ही आकर डीलिवरी करवाने को लेकर भी प्रेरित किया गया.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. इस स्वास्थ्य परीक्षण में शुक्रवार को 200 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

ये भी पढ़े: ये हैं अश्विनी चौबे के संसदीय क्षेत्र का हाल, सुबह से शाम तक मरीज करते हैं इंतजार, लेकिन डॉक्टर आते ही नहीं

रूटीन जांच के साथ कोविड-19 की भी होती है जांच
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है. शुक्रवार को करीब 200 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस परीक्षण में सभी महिलाओं का हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर आदि की रूटीन जांच की गई. साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 की जांच भी की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

महिलाओं को कोविड के बचाव को लेकर भी किया गया जागरूक
वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण का फैलाव तेजी से क्षेत्र में हो रहा है, कई पॉजिटिव मामले भी सामने आए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से खुद को और गर्भ में पल रहे बच्चे को कैसे बचाना है, कैसे खुद को सुरक्षित रखना है, कोरोना से संबंधित क्या सावधानियां बरतनी है उसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली सहित अन्य उपयोग में आने वाली दवाइयां भी दी गई. इसके साथ ही सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल में ही आकर डीलिवरी करवाने को लेकर भी प्रेरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.