ETV Bharat / state

आरक्षण के मसले पर बीपी सिंह को क्यों सुननी पड़ी थी गाली? तेजस्वी ने सम्राट चौधरी को दी नसीहत - BIHAR ASSEMBLY WINTER SESSION

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने सम्राट चौधरी पर जमकर निशाना साधा, उनके पास जानकारी नहीं होने की बात कही.

Tejashwi Yadav.
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2024, 4:43 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से विधानसभा में आरक्षण को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को इस पर बोलने का मौका दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. आज बुधवार को सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधा.

"सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए. अभी तो जुमा जुमा कुछ ही दिन हुआ है बीजेपी में आये हुए है. ज्यादातर समय तक हमलोग के साथ ही रहे हैं, फिर भी अज्ञानी आदमी हैं. झूठ बोल रहे हैं. संगत का असर है या पार्टी का असर है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी को इतिहास नहीं पताः सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने एक आदमी को भी आरक्षण नहीं दिया है. आज इसी पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कैसे बोल दिया कि लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया. उनको इतिहास पता होना चाहिए कि सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया था. लालू यादव ने 12% अति पिछड़ी के आरक्षण को 14% किया था.

राबड़ी सरकार में तैयार हुआ था मसौदाः तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी पंचायत में आरक्षण को लेकर कहते हैं कि नीतीश कुमार ने दिया है. वो अपनी गलती सुधार लें. पंचायत में जो आरक्षण मिला है उसका मसौदा राबड़ी देवी सरकार में तैयार हुआ था. मामला कोर्ट में चला गया था, जिसे बाद में नीतीश कुमार ने लागू किया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को यह जानना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव के कारण ही आरक्षण को लेकर बीपी सिंह को गाली सुननी पड़ी.

नीतीश अपनी गलती सुधार लेंः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि इस बिल को किसी भी हालत में पास होने नहीं देंगे. उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया कहा कि अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो इस मामले पर आकर बोलिए और किसी भी हालत में इस बिल का समर्थन मत कीजिए. तेजस्वी यादव ने ललन सिंह के द्वारा पार्लियामेंट में इस बिल पर समर्थन किये जाने पर भी निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार के पास अभी भी समय है, अपनी गलती सुधार लें.

इसे भी पढ़ेंः आरक्षण पर बिहार विधानसभा में तीखी नोकझोंक, दोनों डिप्टी सीएम से तेजस्वी यादव की खूब हुई बहस

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से विधानसभा में आरक्षण को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को इस पर बोलने का मौका दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. आज बुधवार को सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधा.

"सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए. अभी तो जुमा जुमा कुछ ही दिन हुआ है बीजेपी में आये हुए है. ज्यादातर समय तक हमलोग के साथ ही रहे हैं, फिर भी अज्ञानी आदमी हैं. झूठ बोल रहे हैं. संगत का असर है या पार्टी का असर है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

सम्राट चौधरी को इतिहास नहीं पताः सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने एक आदमी को भी आरक्षण नहीं दिया है. आज इसी पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कैसे बोल दिया कि लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया. उनको इतिहास पता होना चाहिए कि सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया था. लालू यादव ने 12% अति पिछड़ी के आरक्षण को 14% किया था.

राबड़ी सरकार में तैयार हुआ था मसौदाः तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी पंचायत में आरक्षण को लेकर कहते हैं कि नीतीश कुमार ने दिया है. वो अपनी गलती सुधार लें. पंचायत में जो आरक्षण मिला है उसका मसौदा राबड़ी देवी सरकार में तैयार हुआ था. मामला कोर्ट में चला गया था, जिसे बाद में नीतीश कुमार ने लागू किया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को यह जानना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव के कारण ही आरक्षण को लेकर बीपी सिंह को गाली सुननी पड़ी.

नीतीश अपनी गलती सुधार लेंः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल को लेकर कहा कि इस बिल को किसी भी हालत में पास होने नहीं देंगे. उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया कहा कि अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो इस मामले पर आकर बोलिए और किसी भी हालत में इस बिल का समर्थन मत कीजिए. तेजस्वी यादव ने ललन सिंह के द्वारा पार्लियामेंट में इस बिल पर समर्थन किये जाने पर भी निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार के पास अभी भी समय है, अपनी गलती सुधार लें.

इसे भी पढ़ेंः आरक्षण पर बिहार विधानसभा में तीखी नोकझोंक, दोनों डिप्टी सीएम से तेजस्वी यादव की खूब हुई बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.