ETV Bharat / state

कैमूर: GNM प्रशिक्षण केंद्र में बनेगा 50 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड - एसपी दिलनवाज अहमद

कैमूर जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर डीएम ने सदर अस्पताल स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है.

etv bharat
जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र 50-बेड वाला बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:33 PM IST

कैमूर: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद सहित कई वरीय पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास, मोहनिया और सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.

ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
वर्तमान समय में भभुआ के भूपेश गुप्त महाविद्यालय में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है कि मोहनियां स्तिथ कल्याण छात्रावास में 50 बेड और भभुआ सदर अस्पताल स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.

कोरोना से 6 लोगों की हुई है मौत
जिले में कोरोना के 350 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 67 एक्टिव केस हैं, जबकि 40 मरीजों को भूपेश गुप्त कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है और 27 होम आइसोलेशन में हैं. दूसरी तरफ 6 लोगों के अब तक मौत हो चुकी है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी जनता से लगातार अपील कर रहे हैं कि इस बीमारी से बचने का एक ही उपाय है मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.

पुलिस प्रशासन लगातार कर रही कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग यह कोशिश करें कि बाहर निकलना ही ना पड़े, अगर अति आवश्यक हो तो बाहर निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखें. जिले में तेजी से कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुलिस बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

कैमूर: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद सहित कई वरीय पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल मोहनिया, कल्याण छात्रावास, मोहनिया और सदर अस्पताल, भभुआ स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया.

ऑक्सीजन सिलेंडर सहित बनाया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
वर्तमान समय में भभुआ के भूपेश गुप्त महाविद्यालय में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है कि मोहनियां स्तिथ कल्याण छात्रावास में 50 बेड और भभुआ सदर अस्पताल स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.

कोरोना से 6 लोगों की हुई है मौत
जिले में कोरोना के 350 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 67 एक्टिव केस हैं, जबकि 40 मरीजों को भूपेश गुप्त कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है और 27 होम आइसोलेशन में हैं. दूसरी तरफ 6 लोगों के अब तक मौत हो चुकी है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी जनता से लगातार अपील कर रहे हैं कि इस बीमारी से बचने का एक ही उपाय है मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.

पुलिस प्रशासन लगातार कर रही कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग यह कोशिश करें कि बाहर निकलना ही ना पड़े, अगर अति आवश्यक हो तो बाहर निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखें. जिले में तेजी से कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुलिस बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.