कैमुर (भभुआ): महापुरुषों की प्रतिमा और शिलालेखों को तोड़ने वाले गिरोह को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से एक शराब तस्कर भी है. जो शराब मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है. आरक्षी अधीक्षक दिलनवाज़ अहमद ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.
बता दें कि कुछ दिन पहले जिले के भभुआ स्थित पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर गंदा रखने का मामला सामने आया था. उसी समय से भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल को इसपर नज़र रखने का आदेश दिया गया था. थानाध्यक्ष ने दो गश्ती टीम का गठन कर निगरानी शुरु कर दी. तभी गुप्त सूचना मिली के वार्ड नम्बर 12 के पीछे कुछ लड़के शिलालेख को तोड़ रहे हैं. जब सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके से करीब 6 लड़को को गिरफ्तार किया गया. सभी नशे की हालत में थे.
शराब के साथ कई गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पहले 6 लड़को को पकड़ा गया. इसी बीच अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कुछ लोगों द्वारा शराब की आपूर्ति की जा रही है. शहर के राजेंद्र सरोवर, पर जब छापेमारी के लिए पुलिस पहुंची तो एक गाड़ी में सवार दो लोग भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए बेलाव भगवानपुर रोड से खदेड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा शराब की बड़ी खेप का कारोबार किया जा रहा था. सभी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल जांच करा कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है गया है.