कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में हुए चोरी का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान उक्त लोगों ने आठ अन्य और जगहों पर भी चोरी की घटना को स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें....कैमूर: मोहनिया में चोरी की बाइक के साथ 4 चोर गिरफ्तार
क्या था मामला ?
चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिगांवा में स्थित उत्क्रमित मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार की रात चोरी हुई थी. उक्त मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी राम ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर विद्यालय से चोरों द्वारा स्मार्ट क्लास संचालित करने में उपयोग होने वाले इनवर्टर, बैटरी, आहूजा कंपनी का एंपलीफायर, माइक और पेनड्राइव सहित अन्य जरुरी कागजात चोरी होने की बात बताई थी. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चैनपुर थाने के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें....समस्तीपुर: पेट्रोल चोरी के दौरान टैंकर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
'अनुसंधान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के पास उत्तर प्रदेश के निवासी गोलू मिस्त्री के द्वारा टेंपो का गेराज चलाया जाता है. वहां से बैटरी एंपलीफायर और इन्वर्टर बरामद किया गया है. मौके पर से टेंपो गेराज के मालिक गोलू मिस्त्री को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान तीन अन्य और लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी. उक्त लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है'.- अजय कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष