कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलुही में नाली विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक की मौत एवं दो घायल हो गए. इस मामले में दर्ज कांड संख्या 134/20 में मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी मिश्री सिंह के पुत्र शिवमुरत सिंह ग्राम भलुही, थाना मोहनिया के निवासी बताए जा रहा है.
दो को इलाज वाराणसी में किया गया इलाज
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मई माह में नाली के विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी कि गई थी, जिसमें सत्येंद्र सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं दो अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए थे, जिनका इलाज वाराणसी में करवाया गया था.
देसी कट्टा एवं तीन खोखा बरामद
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रमेश कुमार, बृजेश्वर उर्फ गोलू कुमार दोनों को पिता शिव मूरत सिंह एवं कृष्णा कुमार पिता रमेश कुमार सिंह सभी ग्राम भलुही थाना मोहनिया जिला कैमूर को घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा एवं तीन खोखा के साथ बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
इस मामले में मुख्य आरोपी शिव मूरत सिंह जो कि पूर्व मुखिया है वह बीते चार माह से फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर कटरा कला पेट्रोल पंप के पास से पकड़ने का प्रयास किया गया. जिस पर वह मोटरसाइकिल से भागने लगे पुलिस के द्वारा काफी लंबी दूरी तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त व्यक्ति के ऊपर पुर्व से अपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिसमें अपहरण फिरौती आदि के मामले में मोहनिया थाना से जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.