कैमूर: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इस्तीफा (Sudhakar Singh On Resignation ) देने के बाद से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और किसानों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कैमूर में सभा को संबोधित करते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली. सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं लालू यादव के कहने पर मंत्री बना और उनके कहने पर ही इस्तीफा दिया. मैं 2025 तक एमएलए हूं और रहूंगा.
पढ़ें- 'मैं सत्ता में बदलाव के लिए आया हूं', इस्तीफे के बाद फिर गरजे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह
बोले सुधाकर सिंह- '2025 तक रहूंगा MLA': पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर के दुर्गावती प्रखंड के करौली गांव में सम्मान समारोह में पहुंचे हुए थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मीडिया और सरकार दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मीडिया हवाले से नहीं सूत्रों से खबर चलाती है. मैं डंके की चोट पर कह रहा हूं जिसको लगता है मैं गलत कह रहा हूं वह लोग सूत्रों से खबर क्यों चलवा रहे हैं. मैंने इस्तीफा दिया है या फिर मुझसे इस्तीफा लिया गया है इससे क्या फर्क पड़ता है. ये कोई विमर्श का विषय नहीं है. मैं 2025 तक एमएलए हूं और मैं रहूंगा. मुझे कोई रोक नहीं सकता
"लालू यादव के कहने पर ही मैं मंत्री बना और उनके कहने पर ही इस्तीफा दिया. अगर मैं इस्तीफा नहीं भी देता तो राज्य के मुख्यमंत्री की कलम में इतनी ताकत होती है कि वो राज्य के किसी भी मंत्री को कभी भी बर्खास्त कर सकते हैं. मेरा इस्तीफा जिन मुद्दों पर हुआ है उन मुद्दों पर बहस होनी चाहिए."- सुधाकर सिंह, पूर्व कृषि मंत्री, बिहार
सुधाकर सिंह का सीएम नीतीश पर हमला: सुधाकर सिंह ने कहा कि मैंने इतना ही तो कहा था कृषि रोड मैप बना लो और बनाने से पहले किसानों से चर्चा कर लो. बुलाओ किसानों को पटना में और बात तो कर लो कि बिहार के किसान क्या चाहते हैं? बिहार का किसान सब्सिडी नहीं चाहता, बिहार का किसान केवल लाभकारी मूल्य चाहता है. यही उसकी लड़ाई है. कौन कहता है कि सरकार की कुर्सी पर बैठे हुए लोग सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते हैं. मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं. सत्ता में या विपक्ष में रहते हुए सरकार की नाकामियों के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार संविधान ने हमें दिया है. नीतीश कुमार के साथ कुर्सी से चिपकने वाले लोगों की चिंता नहीं है. मैं 2025 तक एमएलए हूं और रहूंगा.