कैमूर: जिले के पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र अधौरा में आदिवासी और गैर आदिवासी समाज के लोगों ने छह सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए वन विभाग परिसर के रेंजर आवास के बाहर तोड़फोड़ करते हुए दस्तावेजों को भी बिखेर दिया. ग्रामीणों के इस उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने काफी रोकने का प्रयास किया गया. इस घटना में कईं लोग घायल हो गए.
इस घटना में घायलों में हरिश्चंद्र सिंह, प्रभु अगरिया, कैलाश सिंह, दीनानाथ सिंह, मिहिता देवी, फुलमतिया देवी, सुनील सिंह, सुदर्शन सिंह, विनोद राम सहित अन्य का नाम लोग शामिल है. जिले के अधौरा प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी और गैर आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है.
आदिवासियों के 6 सूत्री मांग
- कैमूर पठार का प्रशासनिक पूर्णगठन करते हुए पांचवी अनुसूचित क्षेत्र घोषित करना.
- छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम को लागू करना.
- पेशा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू करना.
- कैमूर पठार से वन सेंचुरी (वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र) और प्रस्तावित बाघ अभयारण्य को तत्काल प्रभाव से खत्म करना.
- प्रस्तावित भारतीय वन अधिकार कानून 2019 को तत्काल प्रभाव से वापस लेना.
- वनाधिकार कानून 2006 तत्काल प्रभाव से लागू करना.
प्रदर्शनकारियों ने सड़क किया जाम
इस धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के उग्र तेवर देखकर पूरा प्रखंड क्षेत्र बाजार गुरुवार से ही बंद चल रहा हैं. विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की तैनाती भी की गई थी. वहीं प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन करते हुए अधौरा भभुआ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इससे वाहनों का आवागमन बिल्कुल ठप हो गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन करते करते वन विभाग परिसर में रेंजर आवास के बाहर तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान पुलिस के ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र प्रदर्शनकारी पुलिस की बात नहीं सुन रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग कर दी. इस घटना में लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
पुलिस पर किया गया हमला
इस घटना में प्रदर्शनकारियों की ओर से भी पुलिस पर हमला किया गया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. लाठीचार्ज में घायल लोगों का इलाज अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. कुछ प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है कि लाठीचार्ज के दौरान हवाई फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी प्रभु अगरिया घायल हो गए हैं. इस दौरान गोली उनके कान को छेद करते हुए दूसरी ओर निकल गई. इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी ली जा रही है, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.