कैमूर: नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदपुरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. इस घटना में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. सभी घायलों को पीएचसी नुआंव में भर्ती कराया गया है.
वर्षों पुराना है विवाद
जानकारी के अनुसार, बिंदपुरवा गांव निवासी रामावतार बिंद और श्याम नारायण बिंद के बीच भूमि विवाद पहले से चल रहा था. मंगलवार की शाम श्याम नारायण बिंद की बेटी उक्त भूमि से मिट्टी निकाल रही थी, जिसे रामावतार बिंद ने रोक दिया. इसको लेकर तकरार बढ़ गई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि श्याम नारायण बिंद घायल हो गए.
5 आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर बिंदपुरवा गांव अभियुक्तों को पकड़ने पहुंची पुलिस को देख फायरिंग फिर शुरू कर दी गई. दोबारा हुई फायरिंग में मनोज बिंद, अंतु बिंद और बिहारी बिंद घायल हो गए. मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह, रामगढ़ थाना पुलिस के साथ बिंदपुरवा गांव में छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.