कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार की रात बड़ी तकिया गांव में घटी है. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. घायल का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक गांव के साहेब पठान और संजय यादव के बीच ईद के दिन विवाद हुआ. बताया जाता है कि दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं. ईद के पर्व के अवसर पर साहेब पठान के यहां कुछ लोग आये थे. किसी बात को लेकर उनके साथ संजय यादव की तू-तू, मैं-मैं हो गई. संजय यादव के पिता ने सुलह करा दिया.
शाम को जब साहेब पठान, संजय यादव के दरवाजे पर थे. उस दौरान दोबारा किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि साहेब पठान एवं उसके साथ मौजूद लोगों ने संजय यादव के पिता मिर्चाई यादव के साथ मारपीट की. जिसमें वह घायल हो गए. आरोप है कि साहेब पठान द्वारा वहां पर फायरिंग भी की गई.
मौके पर की गई है पुलिस की तैनाती
चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति मिर्चाई यादव घायल है. यादव ने थाने में आवेदन दिया है. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. शांति-व्यवस्था के दृष्टिकोण से घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती भी की गई है.