कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में खेत में लगे पेड़ को काटने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आाया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर कुछ स्थानीय लोगों ने एक महिला के खेत में लगे आंवले के पेड़ को जबरन काट रहे थे. इसी दौरान खेत के स्वामी की ओर से इसका विरोध किया गया. जिसके बाद उक्त लोगों ने खेत के स्वामी के साथ मारपीट कियाा. जिसमें वृद्ध महिला और उसका देवर गए.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा, 2 शूटर समेत 7 गिरफ्तार, तीन फरार
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर वृद्ध महिला बारमती कुंवर ने बताया कि उनके खेत के लाठ पर जल जीवन हरियाली के तहत मिली पेड़ लगाया गया है. जो धीरे-धीरे बड़ा हो चुका है. जिसे गांव के ही घमड़ी राम की ओर से काटा जा रहा था. जब वृद्ध महिला ने इसका विरोध किया तो घमड़ी राम की ओर से जबरन पेड़ काटने की बात कही गई. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गया. जिस पर घमड़ी राम एवं उसके परिवार के लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच-बचाव करने आए वृद्ध महिला के देवर के साथ भी लोगों ने मारपीट किया.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर: जैतपुर में गल्ला व्यवसायी के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की इस घटना में वृद्ध देवर और भाभी घायल हो गए. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज हुआ. इलाज के बाद महिला ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है.
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
इस घटना को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.