कैमूर: जिले के मोहनिया प्रखंड के भिट्टी पंचायत की सरपंच पुष्पा देवी ने महिला के आग्रह पर संपत्ति का बंटवारा किया. तो महिला के पड़ोसी ने फैसले के विरुद्ध में सरपंच के घर में घुसकर मारपीट किया और एससीएसटी केस भी दर्ज कराया. महिला सरपंच ने एसपी दिलनवाज अहमद से न्याय की गुहार लगाई है.
महिला सरपंच ने कैमूर एसपी से लगाई न्याय की गुहार, फैसला देने पर की गई थी मारपीट - महिला सरपंच
सरपंच पुष्पा देवी ने, महिला के आग्रह पर संमपत्ति का बंटवारा किया. तो महिला के गोतिया पड़ोसी ने फैसल के विरुद्ध में सरपंच के घर में घुसकर मारपीट किया और एससीएसटी केस भी दर्ज कराया. महिला सरपंच एसपी दिलनवाज अहमद से न्याय की गुहार लगाई है.
महिला सरपंच
कैमूर: जिले के मोहनिया प्रखंड के भिट्टी पंचायत की सरपंच पुष्पा देवी ने महिला के आग्रह पर संपत्ति का बंटवारा किया. तो महिला के पड़ोसी ने फैसले के विरुद्ध में सरपंच के घर में घुसकर मारपीट किया और एससीएसटी केस भी दर्ज कराया. महिला सरपंच ने एसपी दिलनवाज अहमद से न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें पंचायत की एक महिला जिसके पति का नाम स्वर्गीय रामाशंकर शर्मा उन्होंने सरपंच से अनुरोध किया था कि उनका कोई बेटा नहीं है और पति की मौत हो चुका है. जिसके कारण जो संपत्ति है उसे बेटी और दामाद के नाम संपत्ति रजिस्टर कर दीजिए. वहीं, सरपंच ने मामले को देखते हुए संपत्ति का बंटवारा कर बेटी-दामाद के बीच बांट दिया.महिला सरपंच से गोतिया पड़ोसी ने किया मारपीट
रामाधीन शर्मा मृतक रामाशंकर शर्मा के गोतिया है जैसे ही उसे यह पता चला कि सम्पति बेटी दामाद के नाम हो गया उसने इसका विरोध किया और बीते 30 जून की रात महिला सरपंच के घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद महिला सरपंच पुष्पा देवी ने उसी रात मोहनिया थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत की जानकारी जैसे ही रामाधीन शर्मा को मिला. तो उसने बीते 2 जुलाई को एससीएसटी थाना में सरपंच के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.सरपंच ने लगाई न्याय की गुहार
महिला सरपंच ने मोहनीय थाना में कई दफा कार्रवाई करने की गुजारिश की लेकिन जब थाना ने उनकी बात को नहीं सुना तो कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद से न्याय की गुहार लगाने पहुँच गई.ऐसे में जब महिला सरपंच की बिहार में सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की क्या हालत होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है. फिलहाल दूसरों को न्याय दिलाने वाली सरपंच खुद न्याय के लिए दरबदर बैठक रहीं है. अब देखना यह होगा कि न्याय करने वाली सरपंच के साथ पुलिस न्याय करता है या नहीं.
बता दें पंचायत की एक महिला जिसके पति का नाम स्वर्गीय रामाशंकर शर्मा उन्होंने सरपंच से अनुरोध किया था कि उनका कोई बेटा नहीं है और पति की मौत हो चुका है. जिसके कारण जो संपत्ति है उसे बेटी और दामाद के नाम संपत्ति रजिस्टर कर दीजिए. वहीं, सरपंच ने मामले को देखते हुए संपत्ति का बंटवारा कर बेटी-दामाद के बीच बांट दिया.महिला सरपंच से गोतिया पड़ोसी ने किया मारपीट
रामाधीन शर्मा मृतक रामाशंकर शर्मा के गोतिया है जैसे ही उसे यह पता चला कि सम्पति बेटी दामाद के नाम हो गया उसने इसका विरोध किया और बीते 30 जून की रात महिला सरपंच के घर मे घुसकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद महिला सरपंच पुष्पा देवी ने उसी रात मोहनिया थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत की जानकारी जैसे ही रामाधीन शर्मा को मिला. तो उसने बीते 2 जुलाई को एससीएसटी थाना में सरपंच के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.सरपंच ने लगाई न्याय की गुहार
महिला सरपंच ने मोहनीय थाना में कई दफा कार्रवाई करने की गुजारिश की लेकिन जब थाना ने उनकी बात को नहीं सुना तो कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद से न्याय की गुहार लगाने पहुँच गई.ऐसे में जब महिला सरपंच की बिहार में सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की क्या हालत होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है. फिलहाल दूसरों को न्याय दिलाने वाली सरपंच खुद न्याय के लिए दरबदर बैठक रहीं है. अब देखना यह होगा कि न्याय करने वाली सरपंच के साथ पुलिस न्याय करता है या नहीं.