कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोइन्दी में दहेज के लिअ एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर मृतका के पिता द्वारा दहेज के लिये हत्या से संबधित मामला दर्ज करवाया गया था. मामले में प्राथमिकता के आधार पर मृतका के ससुर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
जानकारी के मुताबिक ग्राम कोइन्दी में ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता सृष्टि गिरी की हत्या कर दी थी. मामले में मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में कांड संख्या 115/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. मृतका के पिता द्वारा दिए गए प्राथमिकी के आवेदन में बताया गया था कि मृतका को दहेज के लिए ससुराल के लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उसी प्रताड़ना में मेरी पुत्री की हत्या कर दी गई.
दहेज के लिए हत्या मामले में मृतका के पति ऋषिकेश गिरी, पिता रामअंजोरा गिरी, भाई रमेश गिरी, सहित मृतका की सास और दो ननंदों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. हत्या के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे. हत्याकांड के 4 माह बाद मृतक के पति ऋषिकेश गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जो अभी भी जेल में है.
4 माह से फरार चल रहा विवाहिता का ससुर गिरफ्तार
घटना के बारे में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि दहेज के लिए उत्पीड़न और हत्या के मामले में 6 लोगों को आरोप लगाया गया था. जिसमें मृतक के पति ऋषिकेश गिरी जेल में है. ऋषिकेश गिरी का छोटा भाई रमेश गिरी जमानत पर है. जबकि पिता रामअंजोरा गिरी को शनिवार गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. हत्या की वरदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहें हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.