कैमूर : बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में बीती रात मोहनिया चेक पोस्ट पर किन्नरों के साथ हुए मारपीट (Eunuchs Assaulted) मामले को लेकर दर्जनों किन्ररों ने मोहनिया थाना में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची,जहां मोहनिया थाना प्रभारी से मिलकर उन्होंने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया. वहीं कैमूर पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
दरअसल किन्नरों का कहना था हम लोगों को सरकार की तरफ से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता है, मजबूरी बस हम लोग कहीं नाचते गाते हैं जब वह भी काम नहीं मिलता है तो चेक पोस्ट के पास भीख मांग कर किसी तरह से हम सभी किन्नर गुजारा करते हैं, क्योंकि ना तो हम नर हैं और ना नारी इस कारण हमें कोई नहीं पूछता है. पिछले कुछ दिनों से समेकित चेक पोस्ट पर भिख मांग कर हम लोग गुजर-बसर कर रहे थे तभी चेक पोस्ट के बगल के अकोढ़ी और उसरी गांव के लड़के हमारे साथ जबरदस्ती करने लगे, पैसे छीनने लगते हैं.
वहीं मोना किन्नर ने बताया कि कभी दबंगई स्टाइल में रंगदारी टैक्स मांगते हैं नहीं देने पर गलत संबंध बनाने का दबाव भी बनाते हैं. जब हम लोग विरोध कर रहे हैं तो बीती रात हमलोगों को लाठी, डंडा, हॉकी, से मार कर हमारे साथी किन्नर का हाथ तोड़ दिया. जिसके बाद मजबूर होकर हम लोग मोहनियां थाना आए हैं. पुलिस के सामने एफआईआर दर्ज करा दिया है. थाना प्रभारी 12 घंटे में गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं. अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी जिले भर के किन्नर मजबूर होकर सड़क को जाम कर देंगे.
इसे भी पढ़ें : मंत्री जमा खान के बयान पर उनके गांव वालों ने भी लगाई मुहर, कहा- 'हां हिन्दू राजपूत थे उनके पूर्वज'
वहीं मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया किन्नरों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. उनके दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा.