ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने पर ही क्या बदलती है आपके गांव की तस्वीर, पढ़ें

ईटीवी भारत ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके महज 24 घंटों के अंदर केंद्र पर पानी की व्यवस्था कर दी गई है.

खबर का असर
खबर का असर
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 10:25 AM IST

कैमूर: जिले में ईटीवी भारत के खबर का असर का एक बार फिर देखने को मिला है. भगवानपुर के औसन गांव के आंगनबाड़ी की खबर प्रकाशित होने के महज 24 घंटों के अंदर केंद्र पर पानी की व्यवस्था कर दी गई है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपने दौरे के दौरान औसना गांव के आंगनबाड़ी पहुंचे थे. उस दौरान केंद्र में तत्काल प्रभाव से पानी की टंकी और शौचालय का काम शुरू हो गया था. लेकिन सीएम साहब के जाते ही अधिकारी टंकी में पानी डालना भूल गए. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की. इसके बाद अधिकारी ने सुध लिया और केंद्र में मरम्मत का काम शुरू हुआ.

kaimur
आंगनबाड़ी केंद्र

मालूम हो कि 17 दिसंबर 2019 को सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कैमूर पहुंचे थे. इसे लेकर आंगनबाड़ी केंद्र एक बड़े भवन में शिफ्ट कर उसे पूरी तरह से सजा दिया गया था. 32 साल बाद भगवानपुर स्तिथ औसान गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के अपने भवन में बच्चों ने प्रवेश किया. इस केंद्र में पानी से लेकर शौचालय तक की सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, पीने का पानी की शुरुआत नहीं हो पाई थी.

kaimur
बच्चों को पढ़ाती सेविका

बच्चों को मिलेगी राहत
केंद्र की सेविका दमयंती देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि केंद्र पर पानी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा. साथ ही कहा कि उन्हें खुशी है कि अब बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं, मरम्मत कार्य में लगे मिस्त्री भगवत ने बताया कि प्रेसर पंप लगाया गया है. अब टंकी से पानी नल में आसानी से आ जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

सीएम के जाते ही भूल जाते हैं अधिकारी
सवाल उठता है कि क्या सिर्फ सीएम के आने पर ही गांव संवरेगा? सवाल इसलिए क्योंकि जब सीएम कहीं किसी गांव पहुंचते हैं, तो अधिकारी उस गांव को संवार देते हैं. डेंटिंग-पेंटिग कर गांव का नक्शा ही बदल देते हैं. जो लोग जर्जर सड़क के आदी होते हैं उन्हें तुरंत पक्की सड़क नसीब हो जाती है. लेकिन ये सब बस कुछ लम्हों के लिए ही होता है. फिर उसके बाद परिस्थिति जस की तस हो जाती है. अधिकारी भी समझते हैं मैंने अपना काम कर दिया. सीएम साबह देख लिए. वाहवाही भी हो गई. अब गांव वाले का नसीब उसी के सहारे. तभी तो लोग कहते हैं... ये सब पल भर का है... फिर तो वही जिंदगी जीनी होगी.

kaimur
खेलकुद करते बच्चे

कैमूर: जिले में ईटीवी भारत के खबर का असर का एक बार फिर देखने को मिला है. भगवानपुर के औसन गांव के आंगनबाड़ी की खबर प्रकाशित होने के महज 24 घंटों के अंदर केंद्र पर पानी की व्यवस्था कर दी गई है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार अपने दौरे के दौरान औसना गांव के आंगनबाड़ी पहुंचे थे. उस दौरान केंद्र में तत्काल प्रभाव से पानी की टंकी और शौचालय का काम शुरू हो गया था. लेकिन सीएम साहब के जाते ही अधिकारी टंकी में पानी डालना भूल गए. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की. इसके बाद अधिकारी ने सुध लिया और केंद्र में मरम्मत का काम शुरू हुआ.

kaimur
आंगनबाड़ी केंद्र

मालूम हो कि 17 दिसंबर 2019 को सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कैमूर पहुंचे थे. इसे लेकर आंगनबाड़ी केंद्र एक बड़े भवन में शिफ्ट कर उसे पूरी तरह से सजा दिया गया था. 32 साल बाद भगवानपुर स्तिथ औसान गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के अपने भवन में बच्चों ने प्रवेश किया. इस केंद्र में पानी से लेकर शौचालय तक की सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, पीने का पानी की शुरुआत नहीं हो पाई थी.

kaimur
बच्चों को पढ़ाती सेविका

बच्चों को मिलेगी राहत
केंद्र की सेविका दमयंती देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि केंद्र पर पानी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद भी कहा. साथ ही कहा कि उन्हें खुशी है कि अब बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं, मरम्मत कार्य में लगे मिस्त्री भगवत ने बताया कि प्रेसर पंप लगाया गया है. अब टंकी से पानी नल में आसानी से आ जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

सीएम के जाते ही भूल जाते हैं अधिकारी
सवाल उठता है कि क्या सिर्फ सीएम के आने पर ही गांव संवरेगा? सवाल इसलिए क्योंकि जब सीएम कहीं किसी गांव पहुंचते हैं, तो अधिकारी उस गांव को संवार देते हैं. डेंटिंग-पेंटिग कर गांव का नक्शा ही बदल देते हैं. जो लोग जर्जर सड़क के आदी होते हैं उन्हें तुरंत पक्की सड़क नसीब हो जाती है. लेकिन ये सब बस कुछ लम्हों के लिए ही होता है. फिर उसके बाद परिस्थिति जस की तस हो जाती है. अधिकारी भी समझते हैं मैंने अपना काम कर दिया. सीएम साबह देख लिए. वाहवाही भी हो गई. अब गांव वाले का नसीब उसी के सहारे. तभी तो लोग कहते हैं... ये सब पल भर का है... फिर तो वही जिंदगी जीनी होगी.

kaimur
खेलकुद करते बच्चे
Intro:कैमूर।

जिलें में ईटीवी भारत के खबर का असर का एक बार फिर देखने को मिला हैं। भगवानपुर के औसन गांव के आंगनबाड़ी के खबर के महज 24 घंटों के भीतर केंद्र पर पानी की व्यवस्था कर दी गई और शौचालय मरमत कार्य प्रारंभ कर दिया गया।


Body:आपकों बतादें कि 17 दिसंबर 2019 सीएम नीतीश कुमार का आगमन हुआ था उसी दिन डेंटिंग पेंटिंग और सुख सुविधाओं से लेश भगवानपुर स्तिथ औसान गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र के खुद के भवन में 32 साल बाद शिफ्ट किया गया था।

केन्द्र पर शौचालय और पीने की पानी के लिए सिंटेक्स और नल भी लागये गए थे। लेकिन पानी की टंकी पर पानी भरने का इंतजाम नहीं किया गया था।

ईटीवी भारत ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके महज 24 घंटों के अंदर केंद्र पर पानी की व्यवस्था कर दी जाती हैं और नल से पानी भी गिरनें लगता हैं। साथ ही शौचालय की मरम्त पर भी कर दी जाती हैं ।


केंद्र की सेविका दमयंती देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि केन्द्र पर पानी की व्यवस्था की जा रहीं हैं। उन्हें खुशी हैं कि अब बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी।

केंद्र पर पानी मरम्त कार्य में लगे मिस्त्री नें बताया कि प्रेसर पंप लगाया गया हैं। अब टंकी से पानी नल में आसानी से आ जायेगा।



Conclusion:ऐसे में सवाल यह उठता हैं कि क्या सीएम के आगमन पर विभाग द्वारा केवल दिखावा का काम किया गया था।

Last Updated : Jan 23, 2020, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.