ETV Bharat / state

गरीब कल्याण रोजगार अभियान में कैमूर का चयन, 22 जून से हर प्रखंड में लगेगा रोजगार मेला - रोजगार मेला

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए गरीब कल्याण रोजगार अभियान में कैमूर का भी चयन हुआ है. इसके लिए सोमवार से काउंसलिंग शुरू होगी. इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में रोजगार मेला लगेगा.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 3:35 PM IST

कैमूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत में आजीविका के अवसर को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की. कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया तेलिहार के पंचायत से किया गया. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहे. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर अभियान की शुरूआत की. इस योजना में बिहार के 32 जिले शामिल हैं, जिसमें कैमूर का भी चयन किया गया है.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिलें में सोमवार से काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी. जिले के प्रत्येक प्रखंड में रोजगार मेला लगाकर दूसरे राज्यों से वापस आए मजूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि जिले के 4 हजार 600 से अधिक श्रमिकों को जिला प्रशासन ने रोजगार उपलब्ध कराया है. 15 सेक्टरों में स्किल के अनुसार चयन प्रक्रिया चल रहा है. इसके अनुसार सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

मनरेगा में 4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
जिलाधिकारी के मुताबिक मनरेगा के तहत 4 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा.वहीं, जिले में 4 कलस्टर बनाये जाएंगे जिसके लिए के चांद, भगवानपुर, रामगढ़, नुआंव का चयन किया गया है. यहां, होजरी सेंटर खोला जाएगा, जिसमें भारी पैमाने पर श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि 22 जून से प्रखंडो में कैम्प लगा कर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. जहां, श्रमिकों का चयन किया जाएगा.

kaimur
डीएम ऑफिस में मौजूद वरीय अधिकारी

कैमूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत में आजीविका के अवसर को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की. कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़िया तेलिहार के पंचायत से किया गया. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहे. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट का बटन दबाकर अभियान की शुरूआत की. इस योजना में बिहार के 32 जिले शामिल हैं, जिसमें कैमूर का भी चयन किया गया है.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिलें में सोमवार से काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी. जिले के प्रत्येक प्रखंड में रोजगार मेला लगाकर दूसरे राज्यों से वापस आए मजूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि जिले के 4 हजार 600 से अधिक श्रमिकों को जिला प्रशासन ने रोजगार उपलब्ध कराया है. 15 सेक्टरों में स्किल के अनुसार चयन प्रक्रिया चल रहा है. इसके अनुसार सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

मनरेगा में 4 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
जिलाधिकारी के मुताबिक मनरेगा के तहत 4 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा.वहीं, जिले में 4 कलस्टर बनाये जाएंगे जिसके लिए के चांद, भगवानपुर, रामगढ़, नुआंव का चयन किया गया है. यहां, होजरी सेंटर खोला जाएगा, जिसमें भारी पैमाने पर श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि 22 जून से प्रखंडो में कैम्प लगा कर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. जहां, श्रमिकों का चयन किया जाएगा.

kaimur
डीएम ऑफिस में मौजूद वरीय अधिकारी
Last Updated : Jun 24, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.