कैमूर(भभुआ): जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के करौंदा वितरणी पथ पर इंग्लिशपुर गांव के पास बाइक और लूना की टक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी प्रभारी रामपुर चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने दी.
गंभीर रूप से हुआ घायल
मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव का 50 वर्षीय अयोध्या साह बताया जाता है. जो कुदरा की ओर से करौंदा वितरणी पथ होते हुए बेलांव की तरफ लूना पर सवार हो आ रहा था. इसी बीच इंग्लिशपुर और इटावा गांव के बीच बाइक और लूना में टक्कर हो गई. जिसमें अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
बताया जाता है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार तीनों युवक घायल को इलाज कराने लिए उठाए, लेकिन ज्यादा खून बहता देख घायल को वहीं छोड़ कर फरार हो गए. घायल अधेड़ व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं बताया जाता है कि भभुआ सदर अस्पताल में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद चिकित्सक ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति की लूना को जब्त कर थाना भेज दिया.