कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मलिक सराय में गुरुवार की दोपहर आम के पेड़ के नीचे बैठे बुजुर्ग को सांप ने काट लिया. परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से बुर्जुग को भभुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसका मौत हो गई. मृतक की पहचान ग्राम मलिक सराय के निवासी 60 वर्षीय नारद यादव पिता स्वर्गीय ठागा यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: जल जीवन हरियाली अभियान: 2.62 करोड़ की लागत से तलाब का हो रहा जीर्णोद्धार, लगा अनियमितता का आरोप
बुर्जुग के बाएं पैर में सांप डंसा
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, नारद यादव शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. वापसी के बाद दोपहर 12:30 बजे के करीब आम के पेड़ के नीचे लगे हुए खाट पर वह बैठ गए. जमीन की तरफ पैर लटका हुआ था. तभी बगल में रखे पराली में से एक विषैला सांप निकल कर बाएं पैर में डंस लिया.
इलाज के दौरान मौत
वहीं सांप काटने के बाद बुर्जुग व्यक्ति ने शोर मचाने लगा. जिसे सुनकर स्थानीय लोग एवं परिजन ने तत्काल वृद्ध को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सांप के काटने से पीड़ित बुर्जुग को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया था. जहां पहुंचने के बाद स्थिति बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.