कैमूर (भभुआ): भभुआ के जिला समाहरणालय सभाकक्ष में आज सोमवार 15 जनवरी को कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर भूकंप सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है. 15 से 21 जनवरी के बीच जिला मुख्यालय से अंचल मुख्यालय तक आपदा जोखिम को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव की तैयारी की दी जाएगी जानकारीः जिला पदाधिकारी ने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप एवं उससे सुरक्षा बचाव की तैयारी के विषय पर जानकारी देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा भूकंप से बचाव संबंधी जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया है. प्रखंड अंचल स्तर पर पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भूकंपरोधी एवं आपदा रोधी भवनों के निर्माण तथा भूकंप से सुरक्षा संबंधी उपायों के संबंध में संवेदित करने हेतु प्रशिक्षण बैठक करने का निर्देश दिया गया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाएगा जागरूकः विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को भूकंप आने पर क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जाएगी. स्कूल और कॉलेज के छात्रों को भूकंप से बचाव एवं विषम परिस्थिति आने पर लोगों की सहायता कैसे की जाए इसकी भी जानकारी दी जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी जिला आपदा शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ,मोहनियां एवं जन प्रतिनिधियों के साथ ही साथ सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के 8 जिले भूकंप के सबसे ज्यादा खतरनाक जोन, 21-28 जनवरी तक होगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह