कैमूर (भभुआ): डीएम नवदीप शुक्ला के कार्यालय कक्ष में उनकी अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी. उन्होंने सभी प्रभारी पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) को निर्देश दिया गया कि कोरोना पॉजिटिव ऐसे मरीज, जो होम आइसोलेशन में हैं, उनका डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा रेगुलर इंटरवल पर जांच कराना सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में कोरोना बेलगाम लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त'
एमओआईसी को दिया निर्देश
जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि विशेष टीकाकरण अभियान में सेकंड डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनको टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: DM ने कोरोना संक्रमण की स्थिति से जनप्रतिनिधियों को कराया अवगत, अब तक 196 लोग संक्रमित
कई अधिकारी रहे मौजूद
जिला पदाधिकारी कैमूर के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में सिविल सर्जन कैमूर, निदेशक डीआरडीए कैमूर, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ और अन्य लोग मौजूद रहे.