कैमूर (भभुआ): जिले के किडनी मरीजों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब किडनी मरीजों को बनारस, गया, पटना जाने की जरूरत नहीं है. जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को डायलिसिस यूनिट वार्ड का डीएम नवदीप शुक्ला ने उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें:- पटना: 1000 से अधिक प्रदर्शनकारियों खिलाफ FIR
वहीं डीएम ने बताया कि किडनी पेशेंट्स को डायलिसिस के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राशनकार्ड धारियों के लिए निशुल्क सेवा दिया जाएगा. वहीं बिना कार्ड धारी वाले पेशेंट को 1,745 रुपए देना होगा.
यह भी पढ़ें:- कैमूर: किडनी मरीजों के लिए खुशखबरी, सदर अस्पताल में जल्द खुलेगा डायलिसिस यूनिट
अपोलो हॉस्पिटल के पाटर्नरशिप में खुला डायलिसिस यूनिट
बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति और अपोलो हॉस्पिटल के पाटर्नरशिप में डायलिसिस यूनिट वार्ड खुला है. अपोलो हॉस्पिटल के क्वालिटी मैनेजर ने बताया कि एक बार में पांच मरीजों का इलाज किया जा सकता है. किडनी के नए मरीजों की रिपोर्ट के बाद उन्हें भर्ती किया जाएगा. अगर डायलिसिस की जरूरत पड़ी तो डायलिसिस किया जाएगा.