कैमूर : बिहार के कैमूर में डीएम ने धान रोपनी की शुरुआत की. जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के मलिकसराय गांव में जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने पूजा अर्चना कर खेत में धान रोपकर धान की रोपनी का शुभारंभ किया. बताया गया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के मलिकसराय गांव अंतर्गत श्री वीर बहादुर सिंह के खेत में सबौर श्री नामक प्रजाति की धान की रोपनी कर पूरे जिले में धान रोपनी शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें : Watch Video : पारंपरिक गीत गाकर विधायक रेखा देवी ने किसानों के साथ की धान रोपनी
धान रोपनी के दौरान मौजूद थे सैकड़ों किसान : जब कैमूर डीएम खेत में धान रोप रहे थे तो उस दौरान सैकड़ों किसान और महिला किसान भी उपस्थित थे. साथ ही साथ सभी ने जिला पदाधिकारी के साथ धान रोपनी में सहयोग किया. मौके पर मौजूद सभी लोगों ने जिला पदाधिकारी की सराहना की. लोगों ने कहा कि डीएम साहब ने धान रोपनी कर अच्छा शुभारंभ किया है. इससे हम लोगों में भी काफी खुशी है.
"किसानों की खुशहाली से ही राष्ट्र की समृद्धि है. आज से जिले में धान रोपनी का शुभारंभ हो गया है" - सावन कुमार, डीएम
कम लागत अच्छी उपज कर सकेंगे किसान : वहीं डीएम ने बताया कि जिला के सम्मानित किसानों के खेत में सबौर श्री नामक धान की रोपनी कर आज से जिला में रोपनी का काम शुरू कर दिया गया है. इससे लोगों में एक संदेश देना है कि कम लागत में धान की ज्यादा उपज दी जा सकती है. ताकि लोग कम दाम में अच्छी धान की फसल को तैयार कर सकें. वहीं मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अंचलाधिकारी चैनपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे.