ETV Bharat / state

कैमूर: कोविड-19 के दौरान मतदान को लेकर DM ने दिए कई निर्देश - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव

जिले में अगामी विधानसभी चुनाव को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट है. वहीं जिले में होने वाले चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश जारी किया है. इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है.

dm gave many instructions regarding voting during covid-19
चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:48 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के दौरान 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी ने कई निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने वीसी के माध्यम से प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के साथ बातचीत कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.
मतदान करने के पूर्व जाने पूरी प्रक्रिया
वीसी में जिला पदाधिकारी ने मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने को लेकर सावधानियों बरतनें को लेकर निर्देश जारी किया है. सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि मतदान के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र की जांच की जानी है. इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है या नहीं. मतदान के दिन सर्वप्रथम मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद सैनिटाइजर से उनके हाथों को साफ किया जाएगा. वहीं घेरा में क्रम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाता आगे बढ़ेंगे. इसके बाद मतदाता p1 के पास पहुंचेंगे, जहां उनके पहचान पत्र की जांच की जाएगी. इसके बाद उन्हें हैंड ग्लब्स और मास्क दिया जाएगा. मास्क और हैंड ग्लव्स पहनकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसके बाद बाहर निकलते हुए पीले रंग के डस्टबिन में उस ग्लव्स को निकाल कर डाल देंगे.
सैनिटाइजेशन का किया जाएगा कार्य
इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व सभी मतदान केंद्रों की जांच किया जाएगा. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उस मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है या नहीं. यदि कहीं सैनिटाइजेशन का कार्य छुटा रहेगा, तो उसे तत्काल सैनिटाइज करने का कार्य किया जाएगा.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के दौरान 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी ने कई निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने वीसी के माध्यम से प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी के साथ बातचीत कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.
मतदान करने के पूर्व जाने पूरी प्रक्रिया
वीसी में जिला पदाधिकारी ने मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराने को लेकर सावधानियों बरतनें को लेकर निर्देश जारी किया है. सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि मतदान के एक दिन पूर्व मतदान केंद्र की जांच की जानी है. इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है या नहीं. मतदान के दिन सर्वप्रथम मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद सैनिटाइजर से उनके हाथों को साफ किया जाएगा. वहीं घेरा में क्रम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदाता आगे बढ़ेंगे. इसके बाद मतदाता p1 के पास पहुंचेंगे, जहां उनके पहचान पत्र की जांच की जाएगी. इसके बाद उन्हें हैंड ग्लब्स और मास्क दिया जाएगा. मास्क और हैंड ग्लव्स पहनकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसके बाद बाहर निकलते हुए पीले रंग के डस्टबिन में उस ग्लव्स को निकाल कर डाल देंगे.
सैनिटाइजेशन का किया जाएगा कार्य
इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व सभी मतदान केंद्रों की जांच किया जाएगा. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उस मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है या नहीं. यदि कहीं सैनिटाइजेशन का कार्य छुटा रहेगा, तो उसे तत्काल सैनिटाइज करने का कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.