कैमूर: जल जीवन हरियाली योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दावा किया कि आज की तारीख में किसी भी अपराधी का पुलिस और नेताओं से किसी भी तरह का सांठगांठ नहीं है. ये यब सुशासन राज में ही संभव हुआ है.
'बिहार पुलिस के कामकाज बदले'
सभा को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सुशासन के संकल्प ने बिहार पुलिस के कामकाज के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. आज के समय में पुलिस पूरी आजादी से काम करती है. उन्होंने कहा कि पहले भी अपराध होते थे, होते हैं, होते रहेंगे और पुलिस इन अपराधियों तो सजा दिलाती रहेगी.
अपराधियों में पुलिस का भय- DGP
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि इस सुशासन के राज में अपराधियों में पुलिस का भय है. उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद आजाद नहीं घूम सकता है. पुलिस त्वरित कार्रवाई कर उन्हें पकड़ ही लेती है.
PU में आयोजित होगा 8वां बिहार विज्ञान कॉन्फ्रेंस, इन छात्रों को मिलेगा आर्यभट्ट सम्मान