कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित विद्यालयों की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने की. डीईओ ने कुल 6 विद्यालयों में पहुंचकर जांच की. इस दौरान चार विद्यालय बंद पाए गए. जबकि दो विद्यालय खुले हुए थे. वहां कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.
सभी शिक्षक रहेंगे उपस्थित
बता दें अनलॉक-4 के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी विद्यालयों में पत्र के माध्यम से यह सख्त निर्देश दिया गया है कि विद्यालय संचालन के समय अवधि पर सभी विद्यालयों को खोले जाएंगे. उस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने बताया कि चैनपुर संस्कृत मध्य विद्यालय और हाटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुला हुआ तो पाया गया. लेकिन कई शिक्षक अनुपस्थित थे. वहीं प्राथमिक विद्यालय तेनौरा, प्राथमिक विद्यालय लखमनपुर, न्यू प्राथमिक विद्यालय असराढी, न्यू प्राथमिक विद्यालय बसावनपुर बंद पाए गए.
शिक्षकों को शो काॅज
अधिकारी ने बताया कि बाहर से देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे काफी लंबे समय से विद्यालय को खोला ही नहीं गया है. विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. उक्त सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को शो काॅज किया जाएगा. संतोषजनक उत्तर प्राप्त ना होने की स्थिति में सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.