कैमूर(भभुआ): राजद कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 33 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया.
यह भी पढ़ें- पटना में 2.5 लाख आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग, निगम की नसबंदी योजना फेल
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 33 वीं पुण्यतिथि
कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री, दो बार मुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता रहे. 1952 की पहली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी हारे नहीं. राजनीति में इतना लंबा सफर बिताने के बाद जब उनका निधन हुआ तो अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था.
कर्पूरी ठाकुर के बताये मार्ग पर चलने का लिया गया संकल्प
वहीं राजद नेता भोला यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. वे भाषा के कुशल कारीगर थे. उनका भाषण आडंबर-रहित ओजस्वी उत्साहवर्धक तथा चिंतनपरक होता था.