कैमूर: जिले में डीबीजीबी बैंक द्वारा एक नुक्कड़ नाट्य का आयोजन किया गया. इस नाट्य के माध्यम से लोगों को डिजिटल लेनदेन और उसकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें.. ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर
साइबर क्राइम से बचने की दी गई जानकारी
डीबीजीबी के माध्यम से प्रस्तुत लघु नाट्य में उपस्थित टीम लीडर झब्बू पासवान, दीन दयाल प्रसाद, सुनील कुमार, निर्मला कुमारी, रीना कुमारी ने आम लोगों और ग्राहकों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए साइबर क्राइम से कैसे बचना है इसकी विधिवत जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें.. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू, एक CLICK में जानिए राज्यपाल से तेजस्वी ने क्या कहा
'लघु नाट्य के माध्यम से लोगों को कई जानकारियां दी गई. जिनमें डिजिटल लेनदेन एवं ऐप के माध्यम से बैलेंस चेक करने की जानकारी, एटीएम का उपयोग कैसे करना है, एटीएम के पिन के सुरक्षा के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखना अति महत्वपूर्ण है बताया गया.- अभय कुमार, डीबीजीबी चैनपुर शाखा के प्रबंधक