कैमूर: दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके जिले में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां के लोग जान हथेली पर रख कर बैंक जाने को मजबूर हैं.
बैंक में उमड़ी लोगों की भीड़
दरअसल, बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया के भभुआ मुख्य शाखा में मेला जैसा नजारा देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष धक्का मुक्की करते नजर आए. बैंक में लगी इस भीड़ को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस चूक से जिले के लोगों समेत पूरे देश को महामारी के खतरे में धकेला जा रहा है.
रुपये निकालने को मजबूर हैं लोग
एक तरफ जहां पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बैंक ऑफ इंडिया के भभुआ मुख्य शाखा में इसके लिए किसी प्रकार के उपाए नहीं किए गए हैं. सभी ग्राहक इस गर्मी में एक दूसरे से सटे हुए अपनी पारी का प्रतीक्षा कर रहें है. ये ऐसे लोग हैं जो इस महामारी के बीच मजबूरी में घंटो खड़े रहने को विवश हैं, क्योंकि इसके पास रुपये खत्म हो गए हैं.
क्या कहते हैं ग्राहक
बैंक पहुंचे लोगों का कहना है कि काम ठप है. ऐसे में घर के पैसे खत्म हो गए हैं. इसलिए मजबूरी है कि बैंक से पैसे निकालने पड़ रहे हैं. इसके आगे उन्हें सोशल डिस्टेंस या कोरोना नहीं दिख रहा बल्कि दो वक्त की रोटी कैसे जुटाए इसकी चिंता है. इसलिए कोई दो घंटे से तो कोई तीन घंटे से लाइन में लगा हुआ है.