कैमूर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. यहां एक वार्ड सदस्य के बेटे ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामला जिले के भभुआ नगर के हवाई अड्डा मार्ग का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने पृथ्वीपाल सिंह के पुत्र माधव सिंह को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे वराणसी रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पीटा
आक्रोशित भीड़ ने शाहिद राइन नाम के आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. पुलिस को आक्रोशित भीड़ को शांत कराने के लिए लाठियां चटकानी पड़ी. इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.