कैमूर: क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले की पुलिस चाहे जितने दावे करे, लेकिन आए दिन आपराधिक घटनाओं को दखकर लगता है कि पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. मंगलवार शाम को एक ऐसी ही घटना घटी. अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- मधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी यादव, सीएम पर साधा निशाना
मौके पर हुई मौत
घटना सबार थाना के सबार गांव की है. शाम के समय गांव में चहल-पहल थी तभी अपराधियों ने सरेआम फायरिंग कर दी. दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गए. सूचना मिलने पर सबार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दो लोगों की हत्या से गांव में दहशत है. वहीं, लोगों के बीच पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय: बच्चे की चाहत में पति बना हैवान, पत्नी की ले ली जान