कैमूर(भभुआ): अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. मामला चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव का है. उक्त व्यक्ति महापर्व के अवसर पर अर्घ्य देकर घाट से अपने खेत की तरफ गया था. आज अहले सुबह ग्रामीणों ने 40 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत में पाया. मृतक व्यक्ति की पहचान बहेरिया गांव निवासी स्वर्गीय खोभारी बिंद का पुत्र टुन्नु बिन्द के रूप में हुई है.
क्या है पूरा मामला?
बीते शुक्रवार को छठ के अवसर पर टुन्नु बिंद परिवार समेत गांव के घाट पर गया हुआ था. संख्या अर्घ्य के बाद वह गांव से पश्चिम दिशा में गेहुअन नदी किनारे अपने खेत की तरफ चला गया. जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा. काफी देर बीत जाने के बाद परिजनों ने उसकी तालाशी शुरू कर दी. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
परिजनों ने दी पुलिस को दी सूचना
परिजनों को टुन्नु बिंद का पता नहीं लगने पर परिवार वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस के तालाशी में भी टुन्नु का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई.
सुबह ग्रामीणों को मिला शव
अहले सुबह जब ग्रामीण नदी किनारे जा रहे थे तो उन्होनें टुन्नु बिंद का शव अरहर की खेत में पाया. घटना की सुचना मिलते ही परिजन घटना वाले स्थल पर पहुंचे. शव की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
परिजनों ने भोखरी बिंद पर हत्या का शक जताते हुए कहा रात के समय में भोखरी बिंद के परिवार ने ही टुन्नु बिंद का हत्या की है. परिजनों ने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद के चलते टुन्नु बिंद की हत्या की है. फिलहाल पुलिस भोखरी बिन्द के परिवार से पूछताछ कर रही है.