ETV Bharat / state

कैमूर महिला हत्याकांड में दो आरोपी रोहतास से गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त बोलेरो जब्त - कैमूर में महिला हत्याकांड

Murder In Kaimur: कैमूर के नहर से 27 सितंबर को महिला की लाश बरामद की गई थी, जिस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी दो लोगों को हत्या में प्रयुक्त बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में महिला हत्याकांड का उद्भेदन
कैमूर में महिला हत्याकांड का उद्भेदन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 8:20 AM IST


कैमूर: बिहार के कैमूर में महिला हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. जिले के केवां नहर से महिला का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद चैनपुर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए फरार चल रहे दो और आरोपियों को रोहतास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला के पति और ससुर ने दो लोगों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.

तीन महीने पहले महिला की लाश बरामद: मामले को लेकर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 27 सितंबर 2023 को केवां नहर बौरई गांव के पास से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. मामले में पूर्व में ही पति और ससुर को जेल भेजा जा चुका है. वहीं फरार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान हत्या में प्रयोग बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है.

घरेलू विवाद में हत्या: पुलिस ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि महिला रोहतास के अधौरा निवासी डबलू पासवान की पत्नि चंदा देवी है. बताया कि डबलू पासवान और चंदा में प्रेम विवाह हुआ था. घरेलू विवाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. लोगों को दिखाने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भी लाया गया था जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए महिला के शव को रास्ते में फेंक कर चले गए.

हत्या में चार लोग शामिल: वहीं इस मामले पुलिस ने अनुसंधान किया तो चार लोग संलिप्त पाए गए. पुलिस ने महिला के आरोपी पति और ससुर को पहले ही जेल भेज दिया है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को भी रोहतास से उनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के विशिकला गांव निवासी पूर्णमासी पासवान और विकास कुमार शामिल हैं.

"पति और ससुर की गिरफ्तारी हुई थी. दो लोग फरार चल रहे थे, जिन्हें रोहतास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के विशिकला गांव निवासी रामाकांत पासवान का पुत्र पूर्णमासी पासवान और ललन यादव का पुत्र विकास कुमार है. वहीं इस कांड में मृतक का शव छुपाने के लिए प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ भभुआ

पढ़ें: ससुराल में दामाद की पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर फरार, आठ साल पहले हुई थी शादी


कैमूर: बिहार के कैमूर में महिला हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. जिले के केवां नहर से महिला का शव बरामद किया गया था. जिसके बाद चैनपुर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए फरार चल रहे दो और आरोपियों को रोहतास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला के पति और ससुर ने दो लोगों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.

तीन महीने पहले महिला की लाश बरामद: मामले को लेकर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 27 सितंबर 2023 को केवां नहर बौरई गांव के पास से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. मामले में पूर्व में ही पति और ससुर को जेल भेजा जा चुका है. वहीं फरार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान हत्या में प्रयोग बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है.

घरेलू विवाद में हत्या: पुलिस ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि महिला रोहतास के अधौरा निवासी डबलू पासवान की पत्नि चंदा देवी है. बताया कि डबलू पासवान और चंदा में प्रेम विवाह हुआ था. घरेलू विवाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. लोगों को दिखाने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भी लाया गया था जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए महिला के शव को रास्ते में फेंक कर चले गए.

हत्या में चार लोग शामिल: वहीं इस मामले पुलिस ने अनुसंधान किया तो चार लोग संलिप्त पाए गए. पुलिस ने महिला के आरोपी पति और ससुर को पहले ही जेल भेज दिया है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को भी रोहतास से उनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के विशिकला गांव निवासी पूर्णमासी पासवान और विकास कुमार शामिल हैं.

"पति और ससुर की गिरफ्तारी हुई थी. दो लोग फरार चल रहे थे, जिन्हें रोहतास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के विशिकला गांव निवासी रामाकांत पासवान का पुत्र पूर्णमासी पासवान और ललन यादव का पुत्र विकास कुमार है. वहीं इस कांड में मृतक का शव छुपाने के लिए प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ भभुआ

पढ़ें: ससुराल में दामाद की पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल में शव छोड़कर फरार, आठ साल पहले हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.