कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में शराब तस्कर लोगों तक शराब पहुंचाने का ऐसा-ऐसा जुगाड़ निकालते हैं, जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह जाते हैं. रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ बाजार स्थित आंबेडकर चौक के पास तलाशी ली तो पिकअप में बने तहखाने से शराब बरामद हुआ. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने पिकअप वैन से भारी मात्रा शराब जब्त की है. शराब के साथ वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब यूपी से ला रहा था. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Kaimur Crime: 500 पेटी अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक जब्त, चालक समेत दो लोग गिरफ्तार.. दोनों पंजाब के रहने वाले
कैमूर में पिकअप से शराब बरामद: बता दें कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही पिकअप को रोका गया. रामगढ़ पुलिस ने पहले तो पिकअप में शराब खोजने का प्रयास किया लेकिन शराब कही नहीं मिला. इसके बाद पुलिस पिकअप के एक-एक भाग को जांच की तो पुलिस दंग रह गई. पिकअप में तहखाना बना हुआ था. पिकअक में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. शराब के साथ वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना लाया है. पिकअप चालक में तहखाना बना कर भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखा था.
वाहन चालक गिरफ्तार: गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान भोजपुर जिला के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र सूरज प्रसाद है. जब्त वाहन नंबर बीआर 45 जीए 9434 है. इस संबंध में रामगढ़ थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 8 पीएम 180 एमएल का 990 पीस और 375 मल का 144 पीस बरामद की गई है. वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई.