कैमूर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद नए साल पर शराब खपाने के लिए तस्कर अलग-अलग तरीके से राज्य में शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.
भारी संख्या में शराब मिले: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मोहनिया चेक पोस्ट के समीप पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जहां नए साल के जश्न पर शराब की खेप को खपाने के लिए तस्कर द्वारा बिहार में भारी संख्या में शराब लाया जा रहा था.
चेक पोस्ट के पास की जांच: लेकिन तभी समेकित जांच चौकी पर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप को एक ट्रक से बरामद किया है. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष लल्लन प्रसाद ने बताया कि मोहनिया पुलिस ने जांच के दौरान समेकित चेक पोस्ट के पास से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया है. इसे नए साल के जश्न पर पंजाब से बिहार लाकर खपाया जाना था.
चालक ट्रक छोड़ कर फरार: उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा गिनती में 7434 लीटर अंग्रेज़ी शराब मिले है, जिसकी मार्केट में कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही हैं. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में ट्रक को जब्त कर लिया है. लेकिन चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है. वहीं पुलिस द्वारा आगे की करवाई की जा रही है.
"बिहार में नए साल पर शराब की खेप को खपाने के लिए पंजाब से तस्करी की जा रही थी. हमारी टीम ने जांच के दौरान एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से 7434 लीटर अंग्रेज़ी शराब मिले है, जिसकी मार्केट में कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है." - लल्लन प्रसाद, मोहनिया थानाध्यक्ष
बिहार में शराबबंदी कानून: बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़े- बेगूसराय में शराब की खेप जब्त, डीजल पेट्रोल टैंकर में छुपाकर हो रही थी तस्करी