कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर के अमांव गांव में एक नवविवाहिता को दहेज के बकाये 5 हजार रुपये नहीं मिलने से नाराज पति ने घर से निकाल दिया. पति ने नवविवाहिता के साथ कथित रूप से मारपीट भी की. घायल नवविवाहिता का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार फिलहाल उसकी हालत बेहतर है. घायल नवविवाहिता के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर मारपीट किये जाने की बात बतायी. पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ेंः Kaimur News: खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, जल रही पत्नी के बचाने में पति भी झुलसे
दहेज की रकम के लिए करता था मारपीटः पीड़िता नवविवाहिता की पहचान कैमूर जिला के करमचट थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी शिवनंदन राम की 20 वर्षीय पत्नी के रूप में की गयी है. सदर अस्पताल में पीड़िता का इलाज कराने पहुंची उसकी मां सोमरी देवी ने बताया कि बेटी की शादी पिछले साल जून महीने में अमांव गांव के शिवनंदन राम से की थी. शादी से पहले जो रकम तय हुई थी उससे 5 हजार रुपये कम दिये थे. बाद में देने की बात कही थी. इसी बात को लेकर अक्सर मारपीट करता रहता था.
सदर अस्पताल में पीड़िता का हो रहा इलाजः पीड़िता की मां ने बताया कि दामाद अक्सर बची हुई दहेज की रकम के लिए प्रताड़ित करता था. दहेज के बकाये 5 हजार रुपये मांगकर लाने का दबाव बनाता था. उसके साथ मारपीट भी करता था. आज भी इसी को लेकर मेरी बेटी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर वे लोग पहुंचे. बेटी को गंभीर हालत में इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायल इलाज किया जा रहा है.