कैमूर (भभुआ): कोरोना वैक्सीन आज भभुआ सदर अस्पताल में 60 वर्ष से ज्यादा वाले उम्र के लोगों को दिया गया. पहला डोज 5 लोगों ने लिया. वहीं 15 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा डोज दिया गया.
ये भी पढ़ें: बिहार में अब तक महज 62% फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना वैक्सीन
60 वर्ष से ज्यादा वाले लोगों को वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन जिले में सिर्फ भभुआ सदर अस्पताल में 60 वर्ष से ज्यादा वाले लोगों को दिया जा रहा है. कोरोना वैक्सीन का डोज दे रहीं आशा ने बताया कि आज तीसरे चरण में कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है. जिसमें 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में सीएम नीतीश करेंगे कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की शुरुआत, लगवाएंगे टीका
"जानकारी ना होने के कारण पांच लोगों ने ही वैक्सीन का डोज लिया है. आने वाले लोगों को वैक्सीन देने के लिए सदर अस्पताल तैयार है. क्योंकि वैक्सीन अभी अस्पताल में मौजूद है. हम लोगों से अपील करते हैं कि आएं और वैक्सीन का टीका लगवाएं"- सरोज कुमारी, एएनएम, सदर अस्पताल