कैमूर: पूरे देश के साथ ही बिहार में कोरोना की रफ्तार (Corona infection Speed in Bihar) बेकाबू हो गयी है. इसे देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर भभुआ रोड रेलवे स्टेशन एवं एनएच-2 स्थित दुर्गावती टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं आम लोगों की कोरोना जांच हो रही है. कोरोना को मात देने के लिए कैमूर डीएम अब सड़कों पर उतर कर लोगों को सख्ती से गाइ़डलाइन का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर में खाद की कालाबाजारी, महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान
बाजारों में मास्क पहनने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे 50 रुपए फाइन वसूलकर एक मास्क दिया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के लिए कैमूर डीएम लोगों से लगातार अपील भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि लोग सावधान रहें जिससे हमारा जिला कोरोना मुक्त रहे. बताते चले की देश में पिछले 24 घंटे में लगभग पौने दो लाख कोरोना के केस आये हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में पाये जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 44,388 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
जबकि पश्चिम बंगाल में 24,287 केस तो वहीं दिल्ली में 22,755, केस सामने आए हैं. तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक कर सभी अधिकारियों को कोरोना से निपटने के निर्देश दिए. दिल्ली की रहने वाली तान्या ने बताया कि हम लोग तीर्थ यात्रा के लिए गंगासागर जा रहे हैं. बिहार में प्रवेश करते ही टोल प्लाजा के पास कोविड टेस्ट के लिए रोका गया है. हम लोगों की जांच हुई है. हम लोगों ने कोरोना के दोनों डोज लिये हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर में बनेगा बिहार का दूसरा टाइगर रिजर्व, पर्यटन से लोगों को मिलेगा लाभ
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP