कैमूर(भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने लगी हैं. आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और कांग्रेस की चुनाव प्रभारी डॉ. ज्योति ने कैमूर जिला का दौरा किया. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर बातचीत की.
इस दौरान डॉ. ज्योति ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की मिलीभगत वाली सरकार के खिलाफ हमारी पार्टी कैमूर में पूरी एकता के साथ लड़ेगी. इस बार के चुनाव में कैमूर से कांग्रेस लोकल नेता को ही टिकट देगी. ताकि लोकल नेता अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा तक पहुंचाएं और उसकी समस्या का जल्द से जल्द हल कर लिया जाए.
केंद्र सरकार करती है सिर्फ भाषणबाजी
इसके अलावे डॉ. ज्योति ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर भी कई आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार के युवाओं के लिए हमेशा से चिंता करती थी, लेकिन इस सरकार ने युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. यह सरकार जाति वादी की सरकार है. ऐसी सरकार बिहार के लोगों को नहीं चाहिए. यही नहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना मोदी सरकार बोलती है, उतना करती नहीं है. केवल भाषण बाजी ही करती है.