कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची प्रकाशित की गयी थी. मतदाता सूची के प्रकाशन पर दावा आपत्ति लेने के लिए स्थानीय पंचायत सचिव के सहयोग के लिए कार्यपालक सहायकों और विकास मित्रों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति सभी पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया.
मतदाताओं ने की थी दावा आपत्ति
बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड वार विखंडीकरण किए गए मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि कई मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड में चला गया है. जबकि वह किसी और वार्ड के निवासी हैं. मतदाताओं ने भारी संख्या में दावा आपत्ति की थी. जिसको ध्यान में रखते हुए तत्काल निपटाने के लिए पंचायत सचिव के सहयोग के लिए कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
मतदाता सूची में किया जाएगा सुधार
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में वहां के संबंधित न्याय सचिव के साथ एक अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी को लगाया गया है. जो प्रतिदिन स्थानीय लोगों से जारी किए गए मतदाता सूची के ऊपर दावा आपत्ति लेने का कार्य करेंगे. उस आधार पर प्रतिदिन का डाटा प्रतिदिन तैयार करके निष्पादन करते हुए, मतदाता सूची का सुधार किया जाना है.
ये भी पढ़ें- 'गांव की सरकार' : यहां पढ़िए बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी हर जरूरी बात
लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
प्रतिनियुक्त किए गए सभी न्याय सचिव, कार्यपालक सहायक, विकास मित्रों को पत्र निर्गत कर 25 जनवरी 2021 से यह निर्देशित किया गया है कि वह सभी अपने-अपने आवंटित पंचायत में दावा आपत्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करें. किसी भी पंचायत से अगर स्थानीय मतदाताओं से शिकायत मिली की प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी दावा आपत्ति लेने के लिए उपस्थित नहीं मिले तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.