कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना परसियां गांव की है. बताया जाता है कि बच्चा नानी से मिलकर मां के साथ अपने घर जा रहा था. रास्ते में गोरिया नदी के पास उसकी मां कपड़ा बदलने लगी. तभी कुछ बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे. बच्चों को स्नान करता देखकर वह भी नहाने लगा. जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कैमूर: टहलने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबा शख्स, मौत
कैमूर में डूबने से बच्चे की मौत: परिजनों ने बताया कि बच्चा बक्सर जिले के बसही गांव अपने नानी के घर से मां के साथ अपने गांव परसियां आ रहा था. तभी गांव में जाने के लिए गोरिया नदी को पार किया. जहां को नहाते देखकर वह भी नहाने लगा. नहाने के दौरान वह डूबने लगा. बच्चों के शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की मदद से बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला गया. बच्चे का शव देखते ही मां रोने लगी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
परिजनों में मचा कोहराम: सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लेकर आयी. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृत बच्चे की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के परसियां गांव निवासी प्रमोद बिंद का 7 वर्षीय पुत्र अरबिंद बिंद के रूप में की गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है.