कैमूर: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जमकर घमासान छिड़ा. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कहा कि राजनीति में सभी पद पाना चाहते हैं. लेकिन वहां बीजेपी और शिवसेना ही मिलकर सरकार बनाएगी.
छेदी पासवान ने कहा कि शिवसेना और भाजपा दोनों एक ही विचारधारा की पार्टी है. अभी कुछ मुद्दों को लेकर दोनों दलों में मतभेद है. इसका जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा. राजनीति में सबको पद पाने की चाहत होती है. सभी लोग पद के लिए संघर्षशील हैं. लेकिन दोनों दल में समझौता हो जाएगा. महाराष्ट्र में जल्द ही एनडीए की सरकार बनेगी.
कैमूर पहुंचे थे छेदी पासवान
बीजेपी सांसद ने कहा कि शिवसेना और भाजपा दोनों दल देश प्रेम और एकता की बात करती हैं. सभी अटकलों को जल्द दूर कर सरकार बनाएगी. वहीं, जिला मुख्यालय स्थित लिच्छवी भवन में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंने सासाराम से सांसद छेदी पासवान पहुंचे हुए थे. इस दौरान कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.