कैमूर(चैनपुर): चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिड्डी में मंगलवार को हुए दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया है. प्रथम पक्ष के अनिल बिंद पिता राजनारायण बिंद की ओर से मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार को आवेदन दिया गया था. देर शाम दूसरे पक्ष के लक्ष्मण बिंद ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
दरअसल, बीते मंगलवार दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष से अनिल बिंद, उनकी पत्नी सुमन देवी और पिता राजनारायण बिंद घायल हो गए थे. जिन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहीं दूसरे पक्ष से लक्ष्मण बिंद पिता सुकुल बिन घायल हुए थे. उन्हें भी भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया था. उन्होंने देर शाम थाने में आवेदन दे दिया है.
चैनपुर थाना में की शिकायत
आवेदन में उन्होंने बताया कि मंगलवार को यह अपने दरवाजे पर बैठे थे. उसी समय अनिल बिंद, सुनीता देवी, रिंकी कुमारी, राजनारायण बिंद, जानकी देवी, सुमन देवी, नीतीश कुमार, गणेश बिंद और अन्य लोग उनके दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मामला बढ़ता देख घर से इनके पिता और उनकी भाभी गीता देवी बचाने आई. उस दौरान पहले पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद वे चैनपुर थाना आए.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हु एएक व्यक्ति लक्ष्मण बिंद पिता सुकुल बिंद की गिरफ्तारी हुई है. उन्हें बुधवार को मेडिकल जांच करवाने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.