कैमूर(भभुआ): बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं.
कैमूर जिले में एएनएम (ANM) के 65 पदों पर बहाली को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों की भारी भीड़ लगी है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 50 एएनएम की हुई नियुक्ति
कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
पूरे बिहार से हजारों एएनएम अभ्यर्थी सदर अस्पताल भभुआ स्थित सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. इससे वहां भीड़ जमा हो गई है. इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है और न किसी ने मास्क पहना है.
सीएस कार्यालय के सामने ही कोरोना गाइडलाइन दम तोड़ रही है. भीड़ इतनी अधिक है कि इस उमस भरी गर्मी से कई अभ्यर्थी बेहोश भी हो जा रहे हैं.
लगातार बढ़ रही है भीड़
एएनएम का आवेदन देने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि यहां किसी तरह की छांव की व्यवस्था नहीं है. लोग इसी तरह धूप में घंटों से खड़े हैं. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम इतनी सुस्त है कि जल्दी से आवेदन भी नहीं ले रहें हैं. इससे भीड़ अधिक जम गयी है.