ETV Bharat / state

कैमूर-ओवरलोडिंग पर नकेल कसेगा कैमूर पुलिस, DCLR मोहनिया ने दी जानकारी

कैमूर में ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान को लेकर डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह (DCLR Mohania Rajesh Kumar Singh) ने कहा कि 'ओवरलोड वाहन जो भी जिले में फंसे हुए हैं. अंडरलोड करके कल तक निकल जाए, यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

कैमूर में ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान
कैमूर में ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 10:52 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी आगे की रणनीति को लेकर डीसीएलआर मोहनिया ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गावती थाना क्षेत्र में डिड़िखिली टोल प्लाजा पर ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान (Campaign against overloaded truck in Kaimur) जारी है. ओवरलोड की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आम जनता के लिए ये ओवरलोड वाहन कई बार कहर बन जाते हैं. ओवरलोड को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, इससे सरकारी राजस्व के साथ-साथ कई लोगों को फायदा होगा, क्योंकि ओवरलोड बालू लोड होने के बाद ट्रक चालक काफी तेज गति से ट्रकों को लेकर भागते हैं. जिसमें सड़क दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की जाने चली जाती है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल

ओवरलोड वाहन को पार कराने के लिए इंट्री माफिया से लेकर ट्रक मालिक तक काफी परेशान रहते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से ओवरलोड ट्रक होटल पर जाकर खड़े हो जाते हैं, जिससे प्रशासन को कार्रवाई करने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने होटल संचालकों से अपील की है कि ओवरलोड वाहनों को अपने होटल में आश्रय ना दें. यदि इस बात को नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

''ओवरलोड वाहन जो भी जिले में फंसे हुए हैं. अंडरलोड करके कल तक निकल जाए, यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहुत से ट्रक ऐसे हैं जिनके आगे नंबर प्लेट नहीं लगी है. वह एक दिन के अंदर अपना नंबर प्लेट लगवा लें. नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं तो अंडरलोड रहने के बावजूद भी उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.''- राजेश कुमार सिंह, डीसीएलआर मोहनिया

उन्होंने कहा कि ओवरलोड पर लगाम लगाने के लिए तेज रफ्तार चल रहे ट्रकों की जांच करना जोखिम से भरा हुआ है, इसलिए जल्द ही कुदरा के पास एक स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा, जहां पर ट्रकों को रोककर जांच की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि सभी ट्रक मालिक अंडरलोड बालू की ढुलाई करें. सरकार का जो निर्देश है, उसका पालन करें. उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों को पकड़ने के बाद उनकी चालान की जांच की जाएगी और दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोड के बंद हो जाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतुहा में पुनपुन पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटा, गोविंदपुर और सम्मसपुर का कटा संपर्क

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी आगे की रणनीति को लेकर डीसीएलआर मोहनिया ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गावती थाना क्षेत्र में डिड़िखिली टोल प्लाजा पर ओवरलोड ट्रक के खिलाफ अभियान (Campaign against overloaded truck in Kaimur) जारी है. ओवरलोड की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आम जनता के लिए ये ओवरलोड वाहन कई बार कहर बन जाते हैं. ओवरलोड को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, इससे सरकारी राजस्व के साथ-साथ कई लोगों को फायदा होगा, क्योंकि ओवरलोड बालू लोड होने के बाद ट्रक चालक काफी तेज गति से ट्रकों को लेकर भागते हैं. जिसमें सड़क दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की जाने चली जाती है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक पलटा, चालक गंभीर रूप से घायल

ओवरलोड वाहन को पार कराने के लिए इंट्री माफिया से लेकर ट्रक मालिक तक काफी परेशान रहते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से ओवरलोड ट्रक होटल पर जाकर खड़े हो जाते हैं, जिससे प्रशासन को कार्रवाई करने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने होटल संचालकों से अपील की है कि ओवरलोड वाहनों को अपने होटल में आश्रय ना दें. यदि इस बात को नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

''ओवरलोड वाहन जो भी जिले में फंसे हुए हैं. अंडरलोड करके कल तक निकल जाए, यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहुत से ट्रक ऐसे हैं जिनके आगे नंबर प्लेट नहीं लगी है. वह एक दिन के अंदर अपना नंबर प्लेट लगवा लें. नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं तो अंडरलोड रहने के बावजूद भी उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.''- राजेश कुमार सिंह, डीसीएलआर मोहनिया

उन्होंने कहा कि ओवरलोड पर लगाम लगाने के लिए तेज रफ्तार चल रहे ट्रकों की जांच करना जोखिम से भरा हुआ है, इसलिए जल्द ही कुदरा के पास एक स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा, जहां पर ट्रकों को रोककर जांच की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि सभी ट्रक मालिक अंडरलोड बालू की ढुलाई करें. सरकार का जो निर्देश है, उसका पालन करें. उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों को पकड़ने के बाद उनकी चालान की जांच की जाएगी और दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोड के बंद हो जाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- फतुहा में पुनपुन पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटा, गोविंदपुर और सम्मसपुर का कटा संपर्क

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.