कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर (Road Accident In kaimur) जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां बाजार में गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित बोलेरो ने एक वाहन और चिकन की दुकान में टक्कर मार दिया. इस घटना में वाहन चालक और मुर्गा दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बाजार के लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ लिया.
ये भी पढे़ं-सारण में ट्रक की ठोकर से 2 युवक घायल, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर
इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति का नाम राज नारायण राम है. जो खामीदौरा गांव का निवासी बताया जा रहा है. वहीं दूसरा घायल युवक गोरार गांव निवासी प्रेमचंद कुमार है. बताया जा रहा है कि प्रेमचंद कुमार अपने मुर्गे की दुकान पर बैठा था और दूसरा सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बोलेरो को जब्त कर लिया. पुलिस चालक को हिरासत में ले लेकर जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP