ETV Bharat / state

कैमूर में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, कहा- 'नीतीश कुमार को देना चाहिए इस्तीफा'

कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के विरोध में सीएम का पुतला (BJP workers burnt effigy of CM in Kaimur) फूंका. कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
कैमूर में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:38 PM IST

कैमूरः बिहार के कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने छपरा में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत के (73 people died due to poisonous liquor in Chapra) विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भभुआ शहर के एकता चौक पर नीतीश कुमार का पुतला फूंका. साथ ही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. शराब से हो रही लगातार मौत से पूरे बिहार में कोहराम मचा हुआ है. कैमूर में भी जहरीली शराब से मौत को लेकर आम लोगों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक में आक्रोश देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो मौज करेगा'.. CM नीतीश पर चिराग का हमला

बिहार में शराबबंदी पर उठाया सवालः इस मौके पर रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो शराब पियेगा वो मरेगा, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि पूर्ण रूप से बिहार में शराब बंदी है. इसके बावजूद भी शराब बिहार में कैसे आ रहा है. वह भी जहरीली शराब, जिसको पीने से लगातार बिहार के कई जिलों में मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी वाले बिहार में नीतीश कुमार के साथ में रहने वाले 40% लोग शराब पीते हैं.

जहरीली शराब की बिक्री पर रोक की मांगः अशोक सिंह ने कहा कि अगर बिहार में शराब आ रहा है, तो पहले उसको रोका जाए. नीतीश कुमार और अपने अधिकारियों को निर्देश दें कि सख्त से सख्त कार्रवाई करके दूसरे राज्यों से बिहार में आने वाली जहरीली शराब पर रोक लगाए. क्योंकि बिहार का यह हाल है कि बिहार में भी शराब बन रही है और वो शराब दूसरे राज्यों में जा रही है और दूसरे राज्य से जहरीली शराब बिहार में आ रही है. इसको पीकर लोग मर रहे हैं और नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो शराब पियेगा वो मरेगा.

नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांगः उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में शराब पकड़ा जाएगा. वहां के थानाध्यक्ष को आजीवन थानाध्यक्ष पद नहीं दिया जाएगा, लेकिन इतनी शराब पकड़े जाने के बाद भी वही थानाध्यक्ष थाना में तैनात हैं. इसलिए इसके पहले नीतीश कुमार को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी पड़ेगी. क्योंकि जब तक बिहार में शराब आते रहेंगे, लोग शराब पीते रहेंगे और मरते रहेंगे. अगर इसपर रोक नीतीश कुमार नहीं लगा पाते हैं तो इस्तीफा दे दें.

"नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो शराब पियेगा वो मरेगा, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. इसके बावजूद बिहार में शराब कैसे आ रही है और वो भी जहरीली शराब. इसे पीने से लगातार बिहार के कई जिलों में मौत हो रही है" -अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक, बीजेपी

कैमूरः बिहार के कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने छपरा में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत के (73 people died due to poisonous liquor in Chapra) विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भभुआ शहर के एकता चौक पर नीतीश कुमार का पुतला फूंका. साथ ही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. शराब से हो रही लगातार मौत से पूरे बिहार में कोहराम मचा हुआ है. कैमूर में भी जहरीली शराब से मौत को लेकर आम लोगों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक में आक्रोश देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो मौज करेगा'.. CM नीतीश पर चिराग का हमला

बिहार में शराबबंदी पर उठाया सवालः इस मौके पर रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो शराब पियेगा वो मरेगा, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि पूर्ण रूप से बिहार में शराब बंदी है. इसके बावजूद भी शराब बिहार में कैसे आ रहा है. वह भी जहरीली शराब, जिसको पीने से लगातार बिहार के कई जिलों में मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी वाले बिहार में नीतीश कुमार के साथ में रहने वाले 40% लोग शराब पीते हैं.

जहरीली शराब की बिक्री पर रोक की मांगः अशोक सिंह ने कहा कि अगर बिहार में शराब आ रहा है, तो पहले उसको रोका जाए. नीतीश कुमार और अपने अधिकारियों को निर्देश दें कि सख्त से सख्त कार्रवाई करके दूसरे राज्यों से बिहार में आने वाली जहरीली शराब पर रोक लगाए. क्योंकि बिहार का यह हाल है कि बिहार में भी शराब बन रही है और वो शराब दूसरे राज्यों में जा रही है और दूसरे राज्य से जहरीली शराब बिहार में आ रही है. इसको पीकर लोग मर रहे हैं और नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो शराब पियेगा वो मरेगा.

नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांगः उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि जिस थाना क्षेत्र में शराब पकड़ा जाएगा. वहां के थानाध्यक्ष को आजीवन थानाध्यक्ष पद नहीं दिया जाएगा, लेकिन इतनी शराब पकड़े जाने के बाद भी वही थानाध्यक्ष थाना में तैनात हैं. इसलिए इसके पहले नीतीश कुमार को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी पड़ेगी. क्योंकि जब तक बिहार में शराब आते रहेंगे, लोग शराब पीते रहेंगे और मरते रहेंगे. अगर इसपर रोक नीतीश कुमार नहीं लगा पाते हैं तो इस्तीफा दे दें.

"नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो शराब पियेगा वो मरेगा, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. इसके बावजूद बिहार में शराब कैसे आ रही है और वो भी जहरीली शराब. इसे पीने से लगातार बिहार के कई जिलों में मौत हो रही है" -अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.