कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी करनेवाले गिरोह को कैमूर पुलिस ने दबोच लिया है. उक्त मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल, चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल एवं दो मास्टर चाबी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में भभुआ थाना के दामोदरपुर गांव के प्रदीप कुमार, हरिहरपुर गांव के नीतीश कुमार, जिगना गांव के राजा कुमार, मनिहारी गांव के राजु अंसारी उर्फ रियाजुद्दीन अंसारी, मोहनिया थाना के बरहुली गांव के कृष्णा खरवार एवं रोहतास के सासाराम नगर थाना के सागर ग्राम के मनोज कुमार सोनकर शामिल हैं.
मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद
गिरफ्तार सभी लोगों के पास से एक बिना नंबर काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं 4 मोबाइल, दो मास्टर चाबी बरामद किए गए हैं. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाटा बाजार से चोरी की सूचना मिली थी. बताया गया था कि दो तीन व्यक्ति हाटा बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करके भाग रहे हैं. मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे व्यक्ति भुवालपुर पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा गया.
चोरी की बाइक से आए थे चोर
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार प्रदीप कुमार ने बताया कि यह लोग हाटा बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करके भाग रहे थे. जो मोटरसाइकिल इनके पास है, यह भी चोरी की है. रियाजुद्दीन अंसारी के सहयोग से कृष्णा खरवार के पास से पैशन प्रो मोटरसाइकिल खरीदा गया था. तथा कृष्णा खरवार पहले इसको एक अपाचे बाइक भी दिए थे. वह भी चोरी की थी. लेकिन कृष्णा खरवार इनका पैसा एवं मोटरसाइकिल दोनों लेकर भाग गया. पकड़े गए अपराधी प्रदीप कुमार की निशानदेही पर चैनपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. गहन छापेमारी के क्रम में कृष्णा खरवार, मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया. कृष्णा खरवार ने चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल जो मनोज कुमार सोनकर को बेची गई थी, उसे बरामद किया.
थाने में पहले से है मामला दर्ज
कृष्णा खरवार एक पेशेवर मोटरसाइकिल चोर है. यह कई बार मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. इसके विरुद्ध भभुआ मोहनिया खुदरा एवं सासाराम थाना में कांड दर्ज है. पूर्व में भभुआ कलेक्ट्रेरीयट से भी यह मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है. मोहनिया भभुआ कुदरा में कृष्णा खरवार के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही मोटरसाइकिल चोरी के अलावा भी अन्य मामले उसके विरुद्ध दर्ज होने की बात सामने आई है. जिसका सत्यापन किया जा रहा है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.